Chhapra Desk – ‘संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे’ के आप पक्षधर हैं या फिर अगर आप अंडा खाने के शौकीन है तो सावधान हो जाइये! क्योंकि, अब बाजार में प्लास्टिक वाला अंडा भी आ चुका है. ऐसा ही एक मामला बिहार के सहरसा जिले से प्रकाश में आया है. जैसे ही यह मामला प्रकाश में आया है, इलाके में सनसनी फैल गयी है. सहरसा में प्लास्टिक के अंडे मिलने के बाद अंडे खरीदने वाले इस मामले को लेकर डीआईजी, एसपी और सिविल सर्जन के यहां दौड़ लगा रहे है. हालांकि सिविल सर्जन के आदेश मिलने के बाद सहरसा फूड प्रोसेसिंग विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे है और अंडा का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए पटना लैब भेजा गया है.
अंडा खरीदने वाले बाबुल सिंह ने बताया कि उन्होंने शहर के गंगजला चौक पर खाने के लिए अंडा खरीदारी किया और घर ले गये. जैसे ही घर पर वह अंडे को तोड़ना शुरू किये तो उसमें उसको प्लास्टिक नजर आया. प्लास्टिक की जांच हेतु उन्होंने घर पर ही अंडे को आग के हवाले किया तो उसमें साफ तौर पर प्लास्टिक नजर आया. अंडा में प्लास्टिक नजर आने के बाद बाबुल सिंह पुलिस प्रशासन के पास मामले को लेकर गये.
प्लास्टिक वाले अंडे को लेकर सिविल सर्जन अवधेश पसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. अंडे को सील कर जांच हेतु भेजा जा रहा है. जांच के बाद ही इस मामले में स्पष्ट बात बता पायेंगे. हालांकि प्लास्टिक का अंडा मिलने से इलाके में सनसनी जरूर फैल गयी है. हालांकि हलचलन्यूज 24 भी इस प्लास्टिक वाले अंडे की पुस्टि नहीं करता है. फिलहाल इसकी सच्चाई लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगी.