Chhapra Desk- भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से गंगा में जल मार्ग को सशक्त बनाने के लिए पटना से गुवाहाटी को जल मार्ग से जोड़ा गया। पटना गायघाट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान सोनपुर के कल्लू घाट में इसकी आधारशिला रखी गई। इस दौरान शनिवार को ट्रायल के अंतर्गत एमबी लाल बहादुर शास्त्री जहाज से एफसीआई का 200 टन चावल पटना से गुवाहाटी को कार्गो से भेजा गया। केंद्रीय जहाजरानी व जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनेवाल एवं उपभोक्ता मामले खाद्य सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअल ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर कार्गो को रवाना किया.
कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री समेत अन्य मंत्री शामिल हुए
इस कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाइक,शान्तनु ठाकुर, अश्वनी कुमार चौबे,राज्य के उपमुख्य मंत्री तारकिशोर व रेणु देवी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सारण के सासंद राजीव प्रताप रूडी,केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद,पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव,सोनपुर के विधायक डाॅ. रामानुज प्रसाद पटना मेयर सीता साहु भाजपा नेता , कामेश्वर ओझा,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पशुपति साह, राकेश कुमार सिंह,सोनपुर भाजपा महामंत्री रवि रंजन सिंह सोनु व अन्य जल मार्ग विभाग के पदाधिकारी नेता मौजूद थे.