Chhapra Desk – सारण जिले के अमनौर जीएसएस में मेंटेनेंस कार्य को लेकर 21 फरवरी रविवार को अमनौर, जलालपुर, नगरा एवं मढ़ौरा क्षेत्र में बिजली दिनभर बाधित रहेगी. इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि अमनौर जीएसएस में मेंटेनेंस कार्य को लेकर 21 फरवरी को कार्य किया जाना है, जो कि अतिआवश्यक है. इस मेंटेनेंस कार्य को लेकर अमनौर जीएसएस को सुबह 09:30 बजे से लेकर शाम 04:30 बजे तक बंद रखा जाएगा जिससे 33 केवी अमनौर, नगरा, जलालपुर एवं मढ़ौरा क्षेत्र की बिजली उक्त समय तक बंद रखी जाएगी. जिसके बाद सामान्य रूप से बिजली सप्लाई चालू की जाएगी.