Gaya Desk – गया कांग्रेस, युवा कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, इंटक के संयुक्त तत्वावधान में चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल से इंदिरा गांधी जी की 104वीं जयंती के अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात विशाल जनजागरण अभियान यात्रा निकला गया जो शहर के सभी मुख्य सड़कों से होते हुए कांग्रेस पार्टी कार्यालय राजेन्द्र आश्रम पहुंचा.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व सांसद रंजीत सिंह, पूर्व विधायक डॉ युगल किशोर प्रसाद, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, जिला महासचिव विद्या शर्मा , अभिषेक श्रीवास्तव, अमित कुमार, विनोद बनारसी, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, मो अशरफ इमाम, फिरोज रजा, मो अजहरुद्दीन, लाडला अंसारी, आदि जनजागरण अभियान यात्रा में शामिल होकर इंदिरा गांधी, अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, इंदिरा गांधी तेरा नाम रहेगा, महंगाई , बेरोजगारी खत्म करो आदि नारे को बुलंद करते हुए. वहीं सैकड़ों लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कराया.
नेताओं ने कहा कि देश से गरीबी हटाओ का नारा देने वाली, सभी निजी संस्थानों का राष्ट्रीयकरण करने वाली लौह महिला के भारत में आज सत्ता में बैठे लोग तार, तार कर सभी राष्ट्रीय संस्थानों को कौड़ी के भाव में बेच रहे है, महंगाई की मार से गरीब, मध्यवर्गीय परिवार त्राहि त्राहि कर रहे हैं, बेरोजगार लोग आत्महत्या करने को मजबुर है. नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह अभियान नगर निकाय क्षेत्रों में 29 नवम्बर तक जारी रखेगी.
साभार – धीरज गुप्ता