Chhapra Desk – सारण पुलिस ने जिले में आतंक का पर्याय बने नक्सली गिरोह के सब जोनल कमांडर को गिरफ्तार किया है. सारण एसपी के निर्देश पर टीम बनाकर पुलिस ने नक्सली गिरोह के सब जोनल कमांडर जितेंद्र राम उर्फ अतुलजी को गिरफ्तार किया है. विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी देते हुए एसपी श्री कुमार ने बताया कि उक्त नक्सली के खिलाफ जिले के परसा, डेरनी, भेल्दी, मकेर सहित अन्य थानों में करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं.
उसके द्वारा ही डेरनी में ईट भट्ठा संचालक की हत्या की गई थी. वहीं विगत अप्रैल महीने में उसके द्वारा मकेर थाना अंतर्गत केआरबीएल लिमिटेड कंपनी के द्वारा रंगदारी नहीं दिए जाने पर हाईवा एवं अन्य उपकरणों को जला दिया गया था. पूछताछ के क्रम में उसके द्वारा उक्त कांडो में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. वहीं उसके द्वारा अपने अन्य सहयोगियों का भी नाम बताया गया है.
जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सब जोनल कमांडर के द्वारा नये-नये लड़कों को अपने टीम में जोड़कर नक्सली वारदातों को अंजाम दिया जाता था और रंगदारी की वसूली भी की जाती थी. नक्सली को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.