Chhapra Desk – कृषि विभाग ने जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए सभी उर्वरक दुकानों पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. इसके तहत सदर प्रखंड के 18 दुकानों पर पदाधिकारियों के निगरानी में किसानों को खाद का वितरण कराया जा रहा है. इस आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी कपिल प्रसाद ने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उनके द्वारा लगातार उर्वरक दुकानों का निरीक्षण भी किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि अंबिका खाद बीज भंडार, मां गायत्री इंटरप्राइजेज, गणपति फर्टिलाइजर, पूजा फर्टिलाइजर, राजकुमार खाद बीज भंडार, रौशन ट्रेडर्स सहित कई दुकानों का निरीक्षण कर दुकानदारों को उचित मूल्य पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इन दुकानों पर तैनात कृषि विभाग के कृषि समन्वयक व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि किसानों की समस्याओं पर निगरानी रखें और किसी कीमत पर निर्धारित मूल्य से अधिक नही लिया जाए.
प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सदर प्रखंड में चंबल का उत्तम क्वालिटी का डीएपी उपलब्ध है जिसे किसान निर्धारित मूल्य प्राप्त कर सकते हैं.