Gaya Desk – गया में खालसा यूथ परिवार ने गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह को जल जीवन हरियाली में सफलतापूर्वक कार्य करने के उपलक्ष में सिरोपाह (गुरु का आशीर्वाद), गुलदस्ता और फ़ोटो फ्रेम देकर सम्मानित किया गया है. यह कार्यक्रम सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स गया के बैनर तले हुआ है.
सम्मानित समारोह में खालसा यूथ परिवार के संयोजक सरदार परमीत सिंह बग्गा उर्फ अंकुश बग्गा के साथ सीनियर सदस्य कुलवंत सिंह, मोहित छाबड़ा, मयंक शर्मा और पूर्व पार्षद लाल जी प्रशाद मौजूद थे. खालसा यूथ परिवार के संयोजक अंकुश बग्गा ने बताया कि जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने कोरोना महामारी में भी अच्छी भूमिका निभाई थी और गया जिला के लिए अच्छे कार्य कर रहे हैं और उम्मीद है कि और अच्छा करेंगे.
साभार – धीरज गुप्ता