Gaya Desk – गया रेड क्रॉस भवन परिसर में जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी अभिषेक सिंह के सम्मान में प्रबंधन समिति के सम्मानित सदस्यों द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया.रेड क्रॉस, गया के चेयरमैन उपेंद्र नारायण सिंह ने समस्त उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया एवं विदा लेने वाले अध्यक्ष का रेड क्रॉस के प्रति सहयोग और स्नेह के लिए आभार प्रकट किया. हालांकि नए प्रबंधन समिति के गठन में अभी ज़्यादा समय नहीं हुआ है फिर भी इतने कम समय में भी जिलाधिकारी का सहयोग सराहनीय रहा है. उन्होंने रेड क्रॉस द्वारा वर्तमान में चलने वाली एवं भविष्य में होने वाली गतिविधयों पर विस्तार से प्रकाश डाला.प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर डॉ कौशलेन्द्र प्रताप ने भी अपना उदगार प्रकट किया.
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में श्री सिंह ने इस आयोजन के लिए रेड क्रॉस के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया. साथ ही उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि अभी जो सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं उसके अतिरिक्त भी कुछ और महत्वपूर्ण सेवाओं के प्रारम्भ करने का प्रयास किया जाये ताकि रेड क्रॉस द्वारा प्रदत्त सेवाएं अधिक से अधिक जन उपयोगी हो सकें.
इस समारोह में प्रबंधन समिति के वाईस चेयरमैन डॉ शिव बचन सिंह, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार डे, संयुक्त सचिव डॉ तनवीर उस्मानी, शिव कैलाश डालमिया, डॉ अनूप केडिया, बिपेंद्र अग्रवाल, अभय कुमार उपस्थित थे. विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में डॉ विजय कुमार करण, प्रमोद भदानी, विनय कुमार, अभियंता भी इस समारोह में शामिल हुए.
अंत में सचिव सुबोध प्रकाश के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समापन हुआ.
साभार : धीरज गुप्ता