गया महानगर के बागेश्वरी, एक नंबर गुमटी एवं कटारी सहित रसलपुर व बंधुआ रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराने को लेकर प्रदर्शन

Gaya Desk – गया महानगर के स्थानीय बागेश्वरी रेलवे क्रॉसिंग सहित शहर एवं इसके आस, पास के रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज के अविलंब निर्माण कराने की मांग को लेकर गया महानगर विकास संघर्ष समिति के बैनर तले शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया है.

गया महानगर विकास संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिठू, महासचिव अमरजीत कुमार, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, तारके श्वर नाथ, रामानंद शर्मा , अखिलेश प्रसाद सिंह, शांति देवी, अमर सिंह, विद्या शर्मा, डी एन पी शर्मा,आदि ने कहा की वर्षो से बागेश्वरी, कटारी, गुमटी नंबर एक, सहित रसलपुर, बंधुआ में रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण का मांग किया जा रहा है, परंतु अभी तक रेलवे, स्थानीय प्रशासन की कुंभकर्णी निद्रा नहीं टूट रही है.

आज संघर्ष समिति प्रदर्शन कर केंद्रीय रेल मंत्री, मुख्यमंत्री बिहार, रेल मंत्रालय, पूर्व मध्य रेलवे, तथा जिला प्रशासन को ट्वीट कर मांग किया गया हैंसंघर्ष समिति के सदस्यो, स्थानीय जनता ने एक स्वर में कहा अगर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण के लिए जल्द संतोषप्रद प्रगति नहीं होता है तो पंद्रह दिनों बाद महाधारणा दिया जाएगा.

साभार : धीरज गुप्ता

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़