Gaya Desk – गया जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत ग्रीन पार्क स्टेडियम महुड़ी में एमपीएल (महुड़ी प्रीमियर लीग) के ग्यारहवें सीजन की शुरुआत हुई। औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने फीता काट कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. उद्घाटन के पश्चात लीग में शामिल टीमों के खिलाड़ियों ने एमपीएल के झंडे के साथ मैदान में मार्चपास्ट में भाग लिया. लगभग एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में बिहार और झारखंड की 32 टीमों ने भाग लिया है.
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शराफत फाउंडेशन गया और बरवाडीह की टीमों के बीच हुआ. सोलह ओवर के इस उद्घाटन मैच में शराफत फाउंडेशन गया की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरवाडीह की टीम ने सात ओवर में जीत प्राप्त कर लिया. चार विकेट लेकर अपनी टीम की जीत को पक्का करने वाले बरवाडीह टीम के बोलर शिवदत्त त्रिपाठी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. इस अवसर पर रौशन मांझी, पूर्व जिला पार्षद अरुण सिंह, पूर्व मुखिया तेज बहादुर सिंह, ज़ैदी खान, संजीव पाठक, पशुपति दास सहित भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे.
साभार – धीरज गुप्ता