Chhapra Desk- गोपालगंज जिले से एक व्यक्ति का अपहरण कर छपरा में उसकी हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है. उस व्यक्ति का शव छपरा जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत बेला रेल चक्का फैक्ट्री वाले रास्ते में उन्नहचक ढाला के समीप मिला है. रविवार को शव देखे जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं शव देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. इस बात की जानकारी दिघवारा थाना को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद शव के शिनाख्त का प्रयास किया गया, लेकिन पहचान नहीं होने के बाद उसे पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां, शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसी बीच छानबीन के क्रम में शव की शिनाख्त गोपालगंज जिले के कुचायकोट निवासी 50 वर्षीय दिलीप कुमार सिन्हा के रूप में की गई. उनके अपहरण का मामला बीते दिन कुचायकोट थाने में परिवार वालों के द्वारा दर्ज कराई गई थी. बताया जाता है कि वह बीते दिन शनिवार को गोपालगंज जिला परिषद में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत अपने भाई से मिलने के लिए निकले थे. लेकिन वह नहीं पहुंचे और उनका शव छपरा जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत उन्नहचक रेलवे ढाला के समीप से बरामद किया गया.
सूचना के बाद उनके परिजन छपरा पहुंचे जहां शव देखते ही रोना पीटना शुरु हो गया. इस संबंध में मृतक के पुत्र समीर कुमार ने गोपालगंज टाउन थाना में पिता के गायब होने की प्राथमिकी शनिवार को दर्ज कराई थी. इस संबंध में मृतक के पुत्र समीर कुमार ने बताया कि उसके पिता के मोबाइल पर कहीं से फोन आया था. जिसके बाद वे करीब 2:00 बजे दिन से अपने भाई अनूप कुमार श्रीवास्तव के यहां जाने की बात कर घर से निकले थे. जब वे वहां नहीं पहुंचे तब उनके मोबाइल पर संध्या 7:00 बजे संपर्क किया गया तो दूसरा व्यक्ति के पास उनका मोबाइल फोन पाया गया. आग्रह करने के बाद भी उक्त व्यक्ति ने पिता से बात नहीं कराई तथा थोड़ी देर में मोबाइल बंद बताने लगा. मोबाइल बंद आने के बाद परिवार वालों ने थाना पहुंचकर पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया. समीर ने बताया कि वह तीन भाई तथा एक बहन हैं. उसके पिता का शव मिलने की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी प्रमिला देवी तथा परिवार के सदस्य दिघवारा के लिए घर से चल दिए थे. वहीं घटना के बारे में मृतक के पुत्र ने जमीन के विवाद को लेकर पिता की हत्या कर दिए जाने का संदेह जाहिर किया है. अब सबकी निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी है.