Chhapra Desk- गड़खा थानांतर्गत भैसमरा-पिरौना सड़क के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान रमेश चंद्र महतो, काशी सिंह, राज कुमार महतो, आदित्य पंडित, उमेश सिंह, राजेश्वर राम, राम बाबू महतो, श्रीराम, धर्मेंद्र कुमार, कमलेश्वर शर्मा, कमला राय, तारकेश्वर सिंह, हरेश्वर राय, बच्चा राय, दीप लाल शाह, तारकेश्वर सिंह, रुपेश राकेश, शिवकुमार, मनजीत विक्की, मंटू कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 10 दिन पहले काम शुरू किया गया, परंतु सड़क निर्माण में घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है.
पांव रखते ही जमीन धंसने लग रही है. इसको लेकर कई बार सड़क कार्य करा रहे कंपनी के संवेदक से बात कर गड़बड़ी की शिकायत की गई, परंतु वह सुनने को तैयार नहीं हैं. ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रशासनिक स्तर पर सड़क का निर्माण कार्य मे सुधार नहीं कराया गया तो जल्द ही ग्रामीण चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होंगे.