Gaya Desk – देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसके बचाव एवं रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा आज से 15 वर्ष से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया है. आज गया जिले में इस विशेष टीकाकरण अभियान का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा +2 जिला स्कूल, गया में किया गया है.आज इस मोके पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए सरकार का यह पहल सराहनीय है.
आगे जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित आयु वर्ग 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए लगने वाले टीका पूरी तरह सुरक्षित है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. जिलाधिकारी ने बच्चों से और उनके अभिभावकों से अपील किया है कि वे अपने बच्चों को टीकाकरण के दोनों डोज़ बिना किसी डर के दिलवाए. जिलाधिकारी ने कहा कि पहले टीका के बाद 28 दिनों पर दूसरा टीका अवश्य लगवाएं, जिससे ताकि आप अपने बच्चों को पूरी तरह कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रख सके.
जिला पदाधिकारी ने आज जोर देकर कहा कि पहला डोज के बाद दूसरा डोजा अवश्य लें तभी यह प्रभावी रहेगा. आगे यह देखा जा रहा है कि जिन्होंने दोनों डोज़ लिया है अगर वे संक्रमित होते भी हैं तो यह कम हानिकारक है. जिलाधिकारी ने जिला वासियों से अनुरोध किया है कि घर से बाहर निकलने पर वे मास्क का उपयोग अवश्य करे और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे तथा सामाजिक दूरी का ख्याल अवश्य रखें.
आज इस उद्घाटन के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ केके राय ने कहा कि पूरे जिले में 222 सरकारी तथा गैर सरकारी उच्च विद्यालयों में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. गया शहरी क्षेत्र के लगभग दस विद्यालयों को चिन्हित किया गया है. जहां बच्चों को टीका दिया जा रहा है. आगे इस संबंध में बताया कि पूर्व से संस्थापित टीकाकरण सत्र स्थल यथावत आमजन के लिए कार्यरत रहेंगे, लोगों से अनुरोध किया कि टीका का दोनों डोज़ लेकर कोरोना संक्रमण से बचाव अवश्य करें. Zयह आपके लिए और आपके स्वास्थ्य के लिए एवं समाज एवं देश के लिए आवश्यक है.
टीका लेने हेतु निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों में काफी उत्साह देखा गया है. इसमें कई बच्चों ने कहा कि वे काफी समय से प्रतीक्षा कर रहे थे कि उन्हें कब टीका लगेगा. आज वह दिन आ गया जब हम लोग अब टीका लेकर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित होंगे. जिन बच्चों ने जिला पदाधिकारी के समक्ष संकेतिक रूप से टीका लिया है जिनमें मुस्कान वर्मा, सोनी सिंह, स्नेहा कुमारी, शैल्या शरण आदी हैं. इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान एवं उत्साह के मिश्रित भाव थे। टीका लेने के बाद इन बच्चों ने बताया कि टीका लेने में उन्हें किसी प्रकार का डर एवं पीड़ा महसूस नहीं हुआ है. जिले के और सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर भी सफलता पूर्वक आज बच्चों को टीका दिया गया है.इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, डी०पी०एम० स्वास्थ्य, केयर इंडिया के प्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, चिकित्सक एवं काफी संख्या में विद्यालय के बच्चे, एनसीसी कैडेट एवं आमजन उपस्थित थे.
साभार – धीरज गुप्ता