Chhapra Desk- कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित चार दिवसीय सारण जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रग्बी, बैडमिंटन, कबड्डी तथा खो-खो खेल का आयोजन हुआ. जिसमें सारण जिले की विभिन्न विद्यालयों से आए हुए सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता 3 आयु वर्ग अंडर 14, अंडर-1, अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग में आयोजित की गई.
रग्बी के संयोजक यशपाल सिंह ने बताया कि जिले से आए हुए विभिन्न विद्यालयों के टीमों ने बेहतरीन खेल का परिचय दिया.
परिणाम :
* अंडर 19 बालिका वर्ग में
मुस्कान, मुस्कान कुमारी, अंशु कुमारी, अनु कुमारी, स्वाति कुमारी, नगमा कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रीति कुमारी, काजल कुमारी, कुमारी रूपाली, अनिता कुमारी, निभा कुमारी, उषा कुमारी
* अंडर19 बालक वर्ग में
सोनू कुमार, अंजनी कुमार, मनमोहन, नीरज कुमार, अमन राज, रोशन कुमार सिंह, रोहित कुमार, राजन कुमार, आशुतोष कुमार, विनीत कुमार, शुभम कुमार, विनीत कुमार
* अंडर 14 बालिका वर्ग में
खुशबू कुमारी, श्वेता कुमारी, प्रत्यक्षा कुमारी, रिया कुमारी, नैंसी सिंह, वंशिका, सोनी कुमारी, रोशनी कुमारी, राजनंदनी, सौम्या, अंशु, सूर्यांशी, सुप्रिया, राजनंदिनी
वहीं बैडमिंटन के संयोजक पंकज कुमार चौहान ने बताया कि बैडमिंटन में
* अंडर 17 बालिका वर्ग में
1) विनीता कुमारी सन्यासी उच्च विद्यालय
2) आयुषी कुमारी सन्यासी उच्च विद्यालय
3) खुशी कुमारी अतरसन उच्च विद्यालय
4) मधु कुमारी गर्ल्स स्कूल छपरा
5) सुरुचि कुमारी अतिरिक्त खिलाड़ी
* अंडर19 बालिका वर्ग
1) कृतिका गर्ल्स स्कूल छपरा
2) प्रिया कुमारी गर्ल्स स्कूल छपरा
3) सोनाली कुमारी गर्ल्स स्कूल छपरा
4) खुशी परविन गर्ल्स स्कूल छपरा
5) कुमारी रूपाली अतिरिक्त खिलाड़ी नवादा उच्च विद्यालय
* 14 बालिका वर्ग में
1) स्मृति रानी, श्रेयांशी, सिद्धात्री B.K.K.G आंचल कुमारी:-R.D.S public School.
प्राची कुमारी बीकेजी
* अंडर17 बालक वर्ग में आदित्य प्रकाश राजपूत उच्च विद्यालय छपरा
राजकुमार राजपूत उच्च विद्यालय छपरा
उमंग कुमार राजपूत उच्च विद्यालय छपरा
हिमांशु राज मुन्नी लाल उच्च विद्यालय
कबड्डी के संयोजक पंकज कुमार कश्यप के अनुसार परिणाम इस प्रकार रहा
* अंडर17 बालिका
विजेता यूटोपिया पब्लिक स्कूल मसरख
उपविजेता सैदसराय हाई स्कूल
खो खो के संयोजक किशोर कुणाल के अनुसार परिणाम इस प्रकार रहा अंडर 17 बालिका वर्ग में संध्या कुमारी, निक्की कुमारी, खुशी कुमारी, रोशनी कुमारी, रूचि कुमारी, प्रेरणा कुमारी, जुली कुमारी, आरती कुमारी, मुस्कान कुमारी, खुशी कुमारी, सुनीता कुमारी
* अंडर 14 /बालिका में
प्रिया कुमारी, रिया कुमारी, अनुष्का कुमारी, अमृता कुमारी, वर्षा कुमारी, अंजली कुमारी, खुशबू कुमारी, साक्षी कुमारी, प्रिंसेस शोभा, कुमारी संजना कुमारी, दिव्या कुमारी
इस अवसर पर मुख्य रूप से निर्णायक के रूप में सुरेश प्रसाद सिंह, श्याम देव सिंह, अमित सौरभ, सुजीत कुमार, यशपाल कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह पंकज कुमार चौहान, पंकज कश्यप, मृत्युंजय कुमार सिंह रंजीता प्रियदर्शी, किशोर कुणाल सूरज कुमार, सुशील सिंह, राकेश सिंह, गौरी शंकर, बाल्मीकि, सकलदीप आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस बात की जानकारी कार्यपालक सहायक मोहम्मद खुर्शीद आलम ने दी.