Chhapra Desk – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसकी मौत पीएमसीएच रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत महिला मढौरा थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव निवासी मुन्ना साह की 23 वर्षीय पत्नी सीमा देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुन्ना साह पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ पंजाब से कमा कर घर लौटा था. जहां कचहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान उसकी पत्नी ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे उसके एक पैर की उंगलियां कट गई. वहीं ट्रेन के झटके से वह फेंका गई. जिसके कारण उसके सिर एवं शरीर में भी काफी गंभीर चोटें आई. जिसके बाद आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी नाजुक की स्थिति को देखते हुए उसके उपचार में चिकित्सकों की टीम लगी रही. लेकिन, घंटों मशक्कत के बाद भी उसकी स्थिति में कुछ खास सुधार नहीं होते देख उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. लेकिन, वह पीएमसीएच नहीं पहुंच सकी और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. उसके पेट मेः पल रहे गर्भस्थ शिशु को भी बचाया नहीं जा सका. जिसके बाद उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं इस सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.
गर्भवती महिला एवं गर्भस्थ शिशु को बचाने के लिए घंटेभर गहन चिकित्सा में लगी रही चिकित्सकों की टीम
ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल गर्भवती महिला की अति नाजुक स्थिति को देखते हुए इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के साथ महिला चिकित्सक एवं एनेस्थेटिक चिकित्सक के साथ सर्जरी की पूरी टीम उसे बचाने के लिए घंटे भर गहन चिकित्सा में लगी रही. लेकिन अंततः उसे पीएमसीएच रेफर किया गया और रास्ते में गर्भवती महिला की मौत के बाद गर्भ में पल रहे शिशु को भी बचाया नहीं जा सका.
चिकित्सकों की टीम में डॉक्टर सेतु वरुण, डॉ रवि ऋषभ एवं महिला चिकित्सक डॉक्टर बुसरा सलीम के साथ जीएनएम नर्स, ओटी असिस्टेंट, ड्रेसर एवं अन्य एंबुलेंस कर्मी भी लगे रहे. उपचार के क्रम में उसके जख्मों की सर्जरी के साथ उसे पंप भी किया जाता रहा जिससे कि उसकी सांसे बंद नहीं हो. वहीं उसे तत्काल ब्लड भी चढाया जाने लगा.