Chhapra Desk – सारण जिले के अमनौर थानांतर्गत केवाड़ी कला गांव में एक युवक की मौत करंट लगने से हो गई. मृतक अमनौर थाना क्षेत्र के केवाड़ी कला गांव निवासी सुल्तान अहमद का 18 वर्षीय पुत्र जमील अहमद बताया जाता है. वह मस्जिद से नमाज़ पढ़ कर लौट रहा था, तभी बिजली के टूटे तार की चपेट आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
मृतक तीन भाईयों में मंझला था. वह पढ़ाई के साथ साथ मजदूरी कर परिवार के खर्च में सहयोग करता था. उसके द्वारा हाल फिलहाल इंटर की परीक्षा दी गई थी. घटना की सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया.