Chhapra Desk- छपरा जिले के अमनौर प्रखंड में राशन किराशन नही मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने डीलर के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. मंगवार को प्रखण्ड के चार दर्जन से अधिक महिला पुरुष कड़ाके की ठंड में प्रखण्ड मुख्यालय पहुंचे, जहां मुख्यालय के समक्ष डीलर मदन राम व एमओ के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन का नेतृत्व संतोष राम ने किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि डीलर मदन राम के पास वे लोग जब भी राशन किराशन के लिए जाते है तो पहले कई बहाना बनाकर दौड़ाया जाता है. कुछ कहने पर अभद्र व्यवहार किया जाता है. वह अशिष्ट शब्दो का प्रयोग करने लगते है. अनाज देते है तो हर यूनिट पर एक दो किलो कम अनाज देते है. उसमें भी सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों से अधिक राशि वसूली करते है. शिकायत करने की बात कहने पर धमकी देते है लगता है जैसे इनको ऊपर से संगरक्षण प्राप्त है. उनके द्वारा पीएम योजना से फ्री मिलने वाली अनाज का भी पैसा लिया गया है. हमलोग इनके अनाज कालाबजारी व मनमानी से त्रस्त है.
ग्रामीणों ने बीडीओ के पास एक लिखित शिकायत कर उच्च स्तरीय जांच कर करवाई करने की मांग किया है. प्रदर्शन करने वालो में सुखदेव राम, ललन राम, श्रवण राम, संजय राम, राज बलि राम, प्रदुम्न राम, बहारन राम, दीपक कुमार, राज कुमार, दूधनाथ राम, विश्वकर्मा राम, मंजय राम, अजय राम, सुनैना देवी, दीपमाला देवी, शारदा देवी, नैनी देवी, सहोदरी देवी समेत चार दर्जन से अधिक लोग शामिल थे.