छपरा के गड़खा में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के बाद रुपया मांगने पर नोजल मैन को पीटा

Chhapra Desk – छपरा जिले के गड़खा थाना अंतर्गत खोदाईबाग स्थित सुंदरम पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाने के बाद रुपया मांगने पर बदमाशों ने नोजल मैन को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी नोजल मैन तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपरा गांव निवासी वकील गिरी का 24 वर्षीय पुत्र विजय कुमार गिरी बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विजय खोदाईबाग स्थित सुंदरम पेट्रोल पंप पर नोजल मैन का काम करता है. सोमवार की संध्या उस पेट्रोल पंप पर बाइक से कुछ युवक पहुंचे और बाइक में पेट्रोल डलवाने के बाद रुपया मांगने पर नोजल मैन से उलझ गए और मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया.

जिसके बाद युवक बाइक लेकर फरार हो गए हैं. वही जख्मी नोजल मैन को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया गया. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. हालांकि पेट्रोल पंप कर्मी व संचालक कुछ भी बताने से परहेज करते रहे. वहीं इस मामले में गड़खा थाना अध्यक्ष से संपर्क नहीं हो पाने के कारण विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़