Chhapra Desk – सारण जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत मनचितवा पुल के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दरियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा है. समाचार प्रेषण तक शव की पहचान को लेकर पुलिस प्रयास कर रही थी. इस संबंध में बताया जाता है कि एक अनियंत्रित ट्रक के द्वारा उक्त युवक को कुचल दिया गया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई थी.