छपरा के दरियापुर में हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से 38000 नकद एवं बाइक की लूट

Chhapra Desk – सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपुर में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी से ₹38000 नकद एवं बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भारत फाइनेंश के एरिया मैनेजर मो असगर हरणा गांव से पैसा वशूल कर परसा लौट रहज थे.

उसी दरम्यान दरियापुर थाना अंतर्गत सीतलपुर-परसा पथ पर सुंदरपुर शिव मंदिर के समीप बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बाइक से ओवरटेक कर उसकी बाइक को रोक लिया और कट्टे के बल पर बाइक के डिक्की से 34 हजार रुपये तथा पैकेट से 4 हजार रुपये लेने के बाद बाइक भी लूट कर फरार हो गये. जिसके बाद उस फाइनेंस कर्मी के द्वारा शोर मचाया गया. इस मामले में पीड़ित फाइनेंस कर्मी के द्वारा दरियापुर थाने में लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़