छपरा के नगरा में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो अन्य घायल

Chhapra Desk-  छपरा-मशरक मुख्य पथ पर नगरा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत कादीपुर पेट्रोल पम्प के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार दो अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. मृत युवक गौरा ओपी क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी मोहम्मद शकील अंसारी का 25 वर्षीय पुत्र एजाज अंसारी बताया जाता है. वहीं घायल युवक मोहम्मद जहांगीर का 22 वर्षीय पुत्र बुलेट व मो शाहजहां का 22 वर्षीय पुत्र इम्तेयाज अंसारी बताये गये हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार तीन युवक अपने घर कादीपुर जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आ गए.

जिससे घटना स्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई तथा बाइक पर बैठे अन्य दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. इस घटना की सूचना जैसे ही मृतक के घर वालों को हुई घर में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. लेकिन रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़