Chhapra Desk – सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किए जाने मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित किशोरी और उसकी मां ने गांव के ही एक युवक पर घर में घुस कर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. किशोरी के अचानक रोने की आवाज आने पर दूसरे कमरे से पहुंची किशोरी की मां ने एक युवक को पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया. हल्ला मचाने पर जब आस पास के लोग जमा हुए तो सभी ने युवक को कमरे से निकाल कर भगा दिया. घटना शनिवार की देर रात की बताई गई है.
सुबह होने पर गांव के लोग जमा हो गए और मामले को रफा दफा करने के लिए पीड़ित परिवार पर दबाव देने लगे. स्थिति को गंभीर होता देख नवनिर्वाचित मुखिया प्रतिनिधि भी पहुंचे लेकिन किसी ने पीड़ित परिवार की मदद नही की. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अपनी मां और छोटी बहनों के साथ घर पर रहती है. पीड़िता अपने घर के एक कमरे में सोई थी और बगल के कमरे में उसकी मां और छोटी बहने सोई थी.
उसके पिता मद्रास लकड़ी फैक्ट्री में काम करते है. जिससे घर में मां बहन ही रहती है. बीती रात दो बजे के करीब गांव का एक युवक किशोरी के कमरे में आकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. जब चिल्लाने और रोने की आवाज आई तो उसकी मां कमरे में पहुंची और उस युवक को पकड़ा गया. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है.