Chhapra Desk – छपरा जिले के मशरक-तरैया मुख्य पथ पर मशरक रेलवे ढाला के समीप विगत 21 नवंबर को अनियंत्रित कार के धक्के से घायल हाथी के महावत की उपचार के दौरान पटना में मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते हैं महावत के घरवालों में कोहराम मच गया. मृत महावत एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ गांव निवासी आलम खान बताया गया है. बताते चलें कि 21 नवंबर को एक अनियंत्रित कार ने हाथी को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे हाथी पीछे कार पर गिर घायल हो गया.
वही महावत भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति देख चिकित्सक ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. इस दुर्घटना में हाथी और महावत दोनो घायल हो गए थे. वही मारूति कार पर हाथी के गिरने से वह क्षतिग्रस्त हो गया था. वहीं घटना के बाद लोगों के पहुंचने से पहले ही कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया. जबकि घायल हाथी के महावत को घायलावस्था में इलाज के लिए मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था.
घटना में हाथी मालिक सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि महावत हाथी लेकर तरैया गया था. वहां से वापस लौटने के क्रम में अनियंत्रित मारूति कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी. जिसके बाद उसे पटना में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है.