Chhapra Desk- एक तरफ कड़ाके की ठंड वहीं मशरक प्रखंड क्षेत्र में लगातार चोरों का तांडव जारी हैं. रात में चोरो ने मशरक थाना क्षेत्र के धर्मा शसती गण्डामन बाजार पर आजाद पान भंडार का पल्ला उखाड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरो ने पान भंडार के प्रो मजाद हुसैन ने मशरक थाना पुलिस को एक आवेदन पत्र दिया है. पुलिस ने थाना में चोरी की घटना का प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पीड़ित मजाद हुसैन ने कहा कि पान भंडार रोज की भाति मंगलवार को भी देर शाम बंद कर घर चले गए थे. रात में चोरो ने गेट का पल्ला उखाड़ दिया है तथा दुकान के अंदर गला में रखे 15 सौ रूपया नगद तथा बीस हजार रूपये के सामान चोरी हो गई है. बताते चले कि दो दिन पहले ही बगल में ओमप्रकाश मिश्र के दुकान का ताला काट चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस ने मामले की भी जांच पड़ताल कर रही है.