Chhapra Desk- सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालवाड़ी गांव में बीते दिनों बंद घर का ताला तोड़कर आर्मी जवान की पिस्टल, 32 गोली, 40 हजार नकद और 6 लाख रुपए के गहने चोरी मामले में जांच के लिए फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम पहुंची. जहां टीम के सदस्य दिनेश कुमार सिंह व बृजबिहारी सिंह ने कांड के अनुसंधानकर्ता दरोगा राजेश कुमार रंजन के साथ घटनास्थल गोपालवाड़ी गांव पहुंच सैंपल एकत्रित किया. बताते चलें कि गोपालवाड़ी गांव निवासी विरेश कुमार सिंह पिता सर्वदेव सिंह के बंद मकान से चोरों द्वारा दरवाजे की कुंडी उखाड़ पलंग के बॉक्स में रखें पिस्टल, 32 गोली, चालीस हजार नकद और 6 लाख रुपए के गहने चोरी कर लिया था.
इस मामले में विरेश कुमार सिंह ने थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी. जिसमें थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कांड संख्या 641/21 दर्ज कर अनुसंधान कर्ता दारोगा राजेश कुमार रंजन को जांच पड़ताल के लिए सौप दिया था. जिसमें जांच-पड़ताल के दौरान जिले से पहुंची फिंगरप्रिंट की टीम ने पहुंच जांच पड़ताल किया और साक्ष्य को एकत्रित किया. इस मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना का जल्द ही उद्भेदन किया जाएगा.