छपरा के रिविलगंज थाना क्षेत्र में हुए बाइक दुर्घटनाओं में तीन युवक की स्थिति गंभीर ; पीएमसीएच रेफर

Chhapra Desk – छपरा जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में हुए बाइक दुर्घटनाओं में तीन युवक की स्थिति गंभीर हो गई. गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. पहली घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव के समीप हुई. जहां किसी अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

जिसकी पहचान मांझी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी आफताब आलम के 20 वर्षीय पुत्र राजा खान के रूप में की गई. इस दुर्घटना में उसका एक पैर क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके बाद उसे छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं दूसरी घटना में रिविलगंज थाना अंतर्गत नयका बाजार के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालकों के एक-एक एक पैर टूट गया है. जिसके बाद दोनों बाइक चालकों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. गंभीर रूप से घायल एक युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी धनंजय कुमार सिंह का 22 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार सिंह बताया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक खैरवार मठिया गांव निवासी लक्ष्मण यादव का 40 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार यादव बताया गया है, जो कि सेना का जवान है.

वह छठ पूजा में घर आया था और घर से कुछ सामान खरीदने के लिए वह बाइक से बाजार जा रहा था. इसी बीच विपरित दिशा से आ रही बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. इस दौरान दोनों ही बाइक चालकों का दाहिना पैर टूट गया. जिसके बाद उक्त दोनों युवकों को भी बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़