छपरा डेस्क– छपरा के नए जिलाधिकारी के पद पर सुब्रत कुमार सेन ने 1 मई मजदूर दिवस के दिन योगदान दिया. वे 2013 बैच के अधिकारी हैं. इससे पूर्व नालंदा जिला में डीडीसी के पद पर कार्यरत थे. विदित हो कि इससे पूर्व में वह ट्रेनी अधिकारी के रूप में छपरा पदस्थापित भी थे. यह पद छपरा के पूर्व जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के 30 अप्रैल को सेवानिवृत्ति के बाद रिक्त हुआ था. जिलाधिकारी श्री सेन ने योगदान के तुरंत बाद विभिन्न पदाधिकारियों के साथ फेस टूगेदर मीटिंग किया.