Chhapra Desk – पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के आदेशा पर छपरा व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण कांत त्रिपाठी ने आदेश दिया है कि प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को फिजिकल कोर्ट किया जाएगा. केवल शनिवार को वर्चुअल कोर्ट चलेगा. यह आदेश तब तक प्रभावी रहेगा जब तक उच्च न्यायालय द्वारा कोई नया आदेश नहीं आता है. इसकी जानकारी जिला जज ने सभी न्यायिक पदाधिकारी सहित सोनपुर कोर्ट एवं रेलवे मजिस्ट्रेट के यहां भी भेज दी है.
कोविड-19 के चलते महीनों से न्यायालय को वर्चुअल रूप से चल रहा था बाद में माननीय उच्च न्यायालय ने सप्ताह में 3 दिन फिजिकल कोर्ट चलाने का आदेश दिया था, परंतु अब कोरोना के घटते मरीजों की संख्या देखते हुए पुनः उच्च न्यायालय ने सप्ताह मे छह दिन फिजिकल रूप में कोर्ट चलाने का आदेश दिया है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश में सख्त हिदायत दिया है कि व्यवहार न्यायालय परिसर में कोविड-19 के सभी सुरक्षा के अंदर काम करेंगे कोविद-19 की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.