Chhapra Desk – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर भटक रही एक बच्ची को रेलवे चाइल्ड लाइन ने उसके परिजनों से मिलाया. वह जंक्शन पर भटक रही थी. जिसके बाद उससे पूछताछ के बाद उसके घर वालों को सूचना दी गई.
जिसके बाद उसके परिजन जंक्शन पहुंचे और बच्ची को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया. उक्त भटकी बच्ची जिला साई नगर के निवासी राधे सिंह की पुत्री बुदलू कुमारी बतायी गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त बच्ची छपरा जंक्शन पर भटककर आ गयी थी और प्लेटफार्म पर घूम रही थी.
वही भटकी बच्ची के परिजनों ने बताया कि यात्रा के दौरान वह छपरा जंक्शन पर ही छूट गयी थी. वही परिजन अपनी बच्ची से मिलकर काफी प्रसन्न हुए. इस मौके पर चाइल्ड लाइन से अमित कुमार, कविता कुमारी एवं रेल पुलिस आदि मौजूद थे.