Chhapra Desk – लोक आस्था का महा पर्व छठ छपरा जिले के सभी प्रखंडो में भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है. इस चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन जिले के सभी छठ घाटों के अलावे अलग अलग गांवो में स्थित जलाशयो में भक्त श्रद्धालुओं द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य अर्ध्य अर्पित किया गया. इसी बीच पानापुर प्रखंड के गंडक गंडक नदी के रामपुररुद्र घाट स्थित छठ घाट पर पटाखे से आग लग गई. जिससे घाट पर रखे हजारों के खरही जल कर राख हो गया.
हालांकि सूचना मिलने पर फायर विग्रेड की गाड़ी मौके पहुची एवं आग पर काबू पा लिया. हालांकि इस दौरान नदी घाट पर रखें खर के बोझे में आग लगने के कारण थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी जरूर मच गई. लेकिन आग को फैलने से पहले बुझा दिया गया. जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ. इस मामले में छठ छठ पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि छठ पर्व को लेकर घाट पर बच्चों के द्वारा आतिशबाजी की जा रही थी.
इसी बीच एक पटाखा घाट पत्र रखे बोझे पर जा गिरा. जिसके कारण उसमें आग लग गई और आग तेजी से फैलने लगा, लेकिन फायर ब्रिगेड एवं कार्यकर्ताओं की मदद से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया.