छपरा : नकली दवा एवं कॉस्मेटिक आइटम बनाने वाली फैक्ट्री सहित दो दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज ; एक कारोबारी गिरफ्तार, अन्य 2 की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ

Chhapra Desk – छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौना हुस्सै मोहल्ला में नकली दवा एवं कॉस्मेटिक आइटम बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा होने के बाद इस मामले में विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत उक्त फैक्ट्री संचालक समेत शहर के पुरानी गुरहट्टी स्थित दो दुकानों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. यह प्राथमिकी विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों की शिकायत के बाद ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पटना की टीम के द्वारा करायी गई है. छपरा नगर थाना में कांड संख्या 708/21 के तहत दर्ज प्राथमिकी में फैक्ट्री को संचालित कर रहे नगर थाना क्षेत्र के राहत रोड निवासी शेराज खान के पुत्र शमशाद खान एवं छपरा शहर के पुरानी गुरहट्टी स्थित रामाशंकर स्टोर संचालक मनोज कुमार एवं मुकेश स्टोर संचालक शंभू गुप्ता को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें मौके से मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था.

वही प्राथमिकी दर्ज कर अन्य दो कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. उक्त कर्मियों के खिलाफ भादवि की धारा 272, 273, 420, 120 बी व 63 कॉपीराइट एक्ट तथा 103, 104 ट्रेडमार्क के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह प्राथमिकी ब्रांच प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पटना के फील्ड ऑफिसर मोहम्मद सादुल्लाह के बयान पर दर्ज की गई है. इस दौरान उन्होंने बताया कि विभिन्न कंपनियों से टाइप होने के कारण उन्हें छपरा में नकली कॉस्मेटिक एवं दवा के कारोबार की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके आधार पर उनके द्वारा छापेमारी की गई तो मामला सही पाया गया. इस दौरान 15 लाख से अधिक मूल्य के नकली कॉस्मेटिक एवं दवा समेत अन्य सामग्रियों को जब्त किया गया है.

बताते चलें कि विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों की शिकायत के बाद ब्रांड प्रोटक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पटना की टीम के द्वारा बीती शाम छपरा शहर में नकली दवा एवं कॉस्मेटिक आइटम बनाने वाली फैक्ट्री सहित दो थोक दुकानों पर छापा मारकर करीब 15 लाख रुपए मूल्य के नकली सामानों को जब्त किया गया था. वहीं इस दौरान एक एक कारोबारी मनोज कुमार को भी पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया था.


इन ब्रांडेड प्रोडक्ट्स का होता था डुप्लीकेट माल तैयार

छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में वेटनोवेट सी, वेटनोवेट एन, बजाज अलमंड आयल, डिटॉल, निहार तेल, निमाईल फिनाइल एवं बेबी तेल व शैंपू, हिमालया कंपनी का जेंटल बेबी वास भी बरामद किया गया है. वहीं फैक्ट्री से भारी संख्या में विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के रैपर, खाली बोतल एवं अनेक केमिकल भी जब्त किया गया है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़