छपरा बलिया रेलखंड के समपार संख्या- 55 सी को बन्द कराने पहुंची पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प के बाद पथराव ; सीओ सहित एक दर्जन पुलिस बल के जवान आंशिक रूप से घायल, तीन सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त

Chhapra Desk –छपरा-बलिया रेलखंड के महम्दपुर-मुबारकपुर (इनई) गांव स्थित समपार संख्या-55 सी को बन्द करने पहुंचे पदाधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ ग्रामीण उलझ गये और देखते ही देखते दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई. जिसमें सीओ समेत दर्जन भर लोग चोटिल है. वहीं कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए. इस मार्ग पर करीब आधे घंटे तक ट्रेन भी रुकी रही. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल और आईटीबीपी के जवान बुलाए जाने के बाद मामला शांत हुआ और कई घंटों हंगामा चलता रहा. हालांकि जवनों को एक बार फिर बैरंग वापस लौटना पड़ा. स्थानीय लोगों एवं प्रसासनिक पदाधिकारियों के बीच जमकर हंगामा हुआ.

जिसमें दोनों तरफ से करीब दो दर्जन लोग चोटिल भी हुए. जिसमें रिविलगंज सीओ संगीता कुमारी, दो महिला, एक दर्जन पुलिस बल के जवान जहां पत्थर से चोटिल हुए है. वहीं रिविलगंज थाना पुलिस गाड़ी, सीओ की गाड़ी एवं ईओ की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरकार के आदेश के आलोक में तय तिथि बुधवार को स्थानीय सीओ संगीता कुमारी, ईओ रौशन कुमार, एलईओ धर्मेंद्र कुमार, सेक्शन इंजिनियर (रेल), थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान के साथ दर्जनों आरपीएफ एवं बिहार पुलिस के महिला/पुरुष बल जवानों ने समपार संख्या- 55 सी को स्थायी रूप से बंद करने के लिए पहुंचे थे. तय कार्यक्रम के अनुसार प्रसाशनिक पदाधिकारियों के मौजूदगी में रेलवे कर्मियों द्वारा समपार को बंद किया जाने लगा. समपार बन्द होते देखते ही काफी संख्या में स्थानीय महिला/ पुरुष वहाँ पहुंच गए तथा समपार बन्द करने के विरोध करते हुए रोक दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों को सरकार के निर्देश से अवगत कराते हुए समपार बन्द करने की निर्णय मे सहयोग करने की अपील की गयी. लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा अपनी परेशानियों से अवगत कराते हुए समपार बन्द नही करने की बात कही गयी.इसी बात पर दोनों तरफ से गरमा गरमी बहस शुरू हो गई.

प्रसाशन बंद करने का प्रयास कर रहा था. वही विरोध कर रहे आक्रोशित लोग पत्थरबाजी करने लगे. जिसमें सीओ संगीता कुमारी एवं अन्य करीब एक दर्जन लोग आंशिक रूप से घायल हो गये. पुलिस बल ने हल्का बल का प्रयोग करते हुए लोगों को खदेड़ा. जिसपर लोग और आक्रोशित हो गए और प्रशासन के तीन सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. एक वाहनों में आग लगाने का भी असफल प्रयास किया गया. लेकिन स्थानीय बुद्धिजिवियों एवं पुलिस प्रशासन के सतर्कता से बचा लिया गया.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़