Chhapra Desk – छपरा बार एसोसिएशन के फंड से करीब 1.5 करोड़ के घोटाले के बाद बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं की बैठक छपरा कोर्ट परिसर में आयोजित की गई. लेकिन, कुछ ही पलों में गहमागहमी इतनी बढ़ गई कि बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव अधिवक्ता रवि रंजन ने स्टेज के समक्ष लगे माइक को झपट लिया और माइक की छीना झपटी चलती रही.
इस दौरान कोर्ट परिसर में जमकर गहमागहमी रही. आरोप-प्रत्यारोप के बीच बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अन्य अधिवक्ता अपनी बातों को रखने के लिए आतुर थे. सबकी नाराजगी इस बात को लेकर थी कि बार एसोसिएशन के करीब 1.5 करोड़ रुपये का गबन कैसे कर लिया गया और उस समय के तत्कालीन पदाधिकारी इसका जवाब दें. बताते चलें कि बार एसोसिएशन के फंड की ऑडिटिंग के दौरान पाया गया कि करीब करीब 1.5 करोड़ रुपए का गबन किया गया है. जिसको लेकर बार एसोसिएशन की बैठक छपरा कोर्ट परिसर में आयोजित की गई थी.
हालांकि इस बैठक को लेकर पहले से ही कोर्ट परिसर में गहमागहमी बढ़ गई थी और सब की निगाहें इस बैठक पर टिकी हुई थी. काफी गहमागहमी के बाद बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि 1.5 करोड़ रुपए का घोटाला किए जाने के मामले में संबंधित पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी तथा विधि मंडल के सभी अधिवक्ताओं को पांच-पांच सौ रुपए दिये जाएंगे.