छपरा मंडल कारा के कैदी की मौत के बाद पुलिस पर आरोप लगा परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन ; मेडिकल टीम के द्वारा कराया गया पोस्टमार्टम

Chhapra Desk- छपरा मंडल कारा के एक विचाराधीन कैदी की बीते दिन संदेहास्पद मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने भेल्दी थाना अंतर्गत कटस मोड़ के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर आगजनी कर यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया. जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. बताते चलें कि उक्त कैदी की मौत के बाद बीते दिन परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल में भी हंगामा किया गया था. बताते चलें कि भेल्दी थाना पुलिस ने शोभेपुर नट टोला निवासी बहीर नट का 25 वर्षीय पुत्र विजेश्वर नट उर्फ विगेश्वर नट एवं भेल्दी थाना क्षेत्र के ही शोभेपुर गांव निवासी प्यारचंद नट के 30 वर्षीय पुत्र मदन नट एवं उमरपुर गांव निवासी मिश्री नट के 60 वर्षीय पुत्र झोरी नट को विगत 7 नवंबर की रात शराब पीने के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद तीनों को भेल्दी थाना पुलिस के द्वारा 8 नवंबर को मंडल कारा भेजा गया. जहां मंडल कारा के चिकित्सक द्वारा तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मंडल कारा के गेट से सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां उनका उपचार चल रहा था. इसी क्रम में बीते दिन विजेश्वर नट की मृत्यु छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. उसकी मृत्यु का समाचार मिलते ही उसके परिजन छपरा सदर अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे हैं. परिजनों का आरोप था कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हुई है. जिसके बाद सड़क जाम कर प्रदर्शन करते रहे परिवार वालों का आरोप था कि पुलिस के द्वारा उसकी पिटाई की गई थी. जिसके कारण उसका सर फट गया था और उपचार कराने में कोताही बरती गई जिसके कारण उसकी मौत हुई है.

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड के द्वारा कराया गया पोस्टमार्टम

कैदी की मौत के बाद परिजनों के हंगामे और आरोप-प्रत्यारोप को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. जिसमें एक मजिस्ट्रेट एवं 4 चिकित्सकों को शामिल किया गया. जिसके बाद मेडिकल टीम के द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया था. हालांकि कैदी की मौत के विषय में कुछ भी बताने से जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं. जिसके कारण उसकी मौत के सही कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़