छपरा मुफस्सिल थाना पुलिस ने 3 नावों को जब्त कर भारी मात्रा में देसी शराब किया बरामद ; दो शराब भट्ठियों को किया गया ध्वस्त

Chhapra Desk-  छपरा जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित नैनी गांव के दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की है. मुफस्सिल थाना पुलिस के द्वारा छापेमारी के दौरान चंवर क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब के साथ तीन नावों को भी जब्त किया गया है. सरण पुलिस की यह पहली कार्रवाई है जब पुलिस ने तीन नावों को जब्त किया है.

बताते चलें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित नैनी गांव के चंवर में शराब भट्टी संचालन की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची थी. पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी के क्रम में धंधेबाज भाग निकले. इस दौरान पुलिस ने चंवर में तीनों नावों से 10-10 लीटर देसी शराब बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने तीनों नावों को जब्त कर लिया और थाने ले गई. वहीं इस दौरान पुलिस ने दो शराब भट्ठियों को भी ध्वस्त किया है. उस क्रम में काफी मात्रा में अर्द्ध निर्मित शराब को चंवर में ही बर्बाद कर दिया. जबकि पुलिस ने तैयार देसी शराब को जब्त कर लिया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़