Chapra Desk – जंक्शन के माल गोदाम से ठेले पर माल लेकर ले जाने के दौरान अनियंत्रित होकर ठेला पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. मृतक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मोहल्ला निवासी नन्हक राय का 25 वर्षीय पुत्र शंभू राय बताया गया है.
सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. वहीं दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शंभू माल गोदाम पर ठेला चलाता था. जहां से माल लोड करने के बाद वह ऊंचाई से उतर रहा था, तभी अनियंत्रित होकर ठेला पलट गई.
इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.