छपरा में अनियंत्रित पिकअप वैन के धक्के से बच्चघ की मौत ; आक्रोशित लोगों ने चालक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Chhapra Desk-  छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत महाराजगंज गांव में अनियंत्रित पिक अप वैन ने एक बच्ची को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पिकअप वैन चालक को पकड़कर पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. मृतक बच्ची मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव निवासी 8 वर्षीय शिवानी कुमारी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती देर शाम वह घर के समीप खेल रही थी. इसी बीच एक पिकअप वैन ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

वहीं स्थानीय लोगों ने पिकअप चालक को पकड़कर पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार पिकअप चालक भी महाराजगंज गांव का ही निवासी बताया गया है. वहीं इस घटना के बाद घरवालों में रोना पीटना लग गया. इस बात की सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने रात्रि में ही बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया लेकिन रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका और गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़