छपरा में अलग-अलग सड़क हादसों में आरा एवं मुजफ्फरपुर के दो व्यक्ति की मौत

Chhapra Desk- छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो व्यक्ति की मौत हो गई. पहली घटना छपरा-आरा पुल पर डोरीगंज थाना क्षेत्र में हुई, जहां अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक चालक की मौत मौके पर हो गई. मृतक भोजपुर, आरा जिले के तियर थाना अंतर्गत अंगरुआ गांव निवासी वैद्यनाथ सिंह का 30 वर्षीय पुत्र विकास कुमार सिंह बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विकास अपनी ट्रक से जा रहा था. इसी बीच पुल पर उसके ट्रक में खराबी आ गई. जिसके बाद वह ट्रक से उतर कर ट्रक में आई खराबी को ठीक कर रहा था. इसी बीच पीछे से आ रही है अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई.

वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची डोरीगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद शव की पहचान के बाद उसके घर वालों को इस बात की सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही डोरीगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं दूसरी घटना अमनौर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर हुई, जहां अनियंत्रित किसी वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जिसके बाद मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना अंतर्गत पैगंबरपुर कोल्हुआ गांव निवासी स्वर्गीय डॉक्टर नाजिर प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव के रूप में की गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वही इस बात की सूचना जैसे ही परिवार वालों को मिली घर में कोहराम मच गया. जिसके बाद अमनौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़