Chhapra Desk – सारण जिले के गड़खा थानांतर्गत साधपुर गांव में भवन निर्माण में काम कर रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक गड़खा थाना क्षेत्र के साधपुर गांव निवासी के कृष्णा राय के 30 वर्षीय पुत्र पिन्टु कुमार बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंटू सोमवार के अपने गांव साधपुर मे ही बाबूलाल राय के घर पर राजमिस्री के साथ लेबर का काम कर रहा था. तभी धारा प्रवाह नंगे बिजली के तार की चपेट मे आ गया. जिससे वह झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
अचेत अवस्था में उसे गड़खा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस बात की सूचना जैसे उसके घर वालों को मिली घर में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय थाना का पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है.