Chhapra Desk – छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं से दोपहिया वाहन चालक दहशत में हैं. बाजार क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. लोगों के दरवाजे से लेकर बाजार में किसी काम के लिए जाने पर खड़ी करने के बाद चोरी की कई घटनाएं घट चुकी हैं. चोर अब तक पुलिस के हत्थे चढ़ने से बचते रहे हैं.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बाइक चोरी करने वालों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम दारोगा राजेश कुमार रंजन की अगुवाई में गठित किया गया. टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक युवक पुलिस बल को देख भागने लगा, जिसे पुलिस बल की मौजूदगी में खदेरकर गिरफ्तार किया गया जांच-पड़ताल के दौरान उसके पास बाइक की मास्टर चाबी बरामद की गई.
वही बाइक चोरी की पायी गयी गिरफ्तार युवक मशरक थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव निवासी मेराजुद्दीन बताया गया हैं. इस मामलेे में गिरफ्तार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है वही मामलेे में जांच-पड़ताल की जा रही है. गिरफ्तार युवक ने कुछ साथियों के नाम बताएं हैं जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है.