Chhapra Desk – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत तेलपा पावर हाउस स्थित तालाब से बीती रात्रि बरामद युवक के शव की शिनाख्त कर ली गई है. मृतक नगर थाना क्षेत्र के योगिनिया कोठी निवासी स्वर्गीय विनोद कुमार गुप्ता का 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राहुल 24 दिसंबर से लापता था. हालांकि इस मामले में परिवार वालों के द्वारा उसकी हत्या का अंदेशा जताया गया है. घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि वह डोरीगंज में चाउमिन का ठेला लगाता था. 24 तारीख वह डोरीगंज से वापस नहीं लौटा था.
जिसके बाद परिवार वाले उसकी खोजबीन में लगे थे. इसी बीच बीते दिन तेलपा पावर हाउस स्थित तालाब से एक युवक का शव बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां रविवार को शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराया गया. इस दौरान उस युवक की पहचान की गई. शव की शिनाख्त होते ही घरवालों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. परिवार वालों का आरोप था कि उसकी हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंका गया था. हालांकि शव काफी पुराना होने के कारण गलने की स्थिति में आ गया था. जिसके कारण उसके हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.