Chhapra Desk – छपरा जिला के बनियापुर थाना अंतर्गत दरगाहा गांव में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जिसके बाद आनन फानन में जख्मी युवक को बरियापुर स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के दरगाहा गांव निवासी रामनाथ महतो का 27 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनंजय खेत से अपने घर लौट रहा था. इसी बीच उसके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद जख्मी युवक को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार में दो युवक उस सड़क पर पहले से खड़े थे और धनंजय के समीप आते ही उसपर गोली चलाने लगे और उसे गोली मारने के बाद पैदल ही भाग निकले. वही जख्मी युवक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि धनंजय को तीन गोली लगी है. एक गोली उसके सीने में लगी है. जबकि दूसरी गोली उसकी जांघ में और तीसरी गोली उसके हाथ में लगी है. उन्होंने बताया कि वह फिलहाल खतरे से बाहर है. जख्मी युवक का एक्सरे कराया जा रहा है.
रिपोर्ट के बाद पता चलेगा की गोली कहां फंसी है. उसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जाएगा. वहीं इस मामले में बनियापुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक युवक को गोली मारी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है.