Chhapra Desk – सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर बाजार स्थित फ्लिप्कार्ड के स्टोर पर दिनदहाड़े धावा बोलकर अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब ₹ 3 लाख एवं कीमती मोबाइल की लूट कर ली है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि फ्लिपकार्ट स्टोर पर पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने कर्मियों को बंधक बना कर लूट की घटना को अंजाम दिया है.
इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय बाजार स्थित नेटवर्किंग कम्पनी फिलिपकार्ड का कर्मी शैलेन्द्र कुमार व डिलिवरी ब्वाय प्रिंस कुमार स्टोर को खोल कर काम कर रहे थे. इसी बीच दो पल्सर बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधी पहुंचे. जिसमें तीन अपराधी अपने अपने हाथ मे पिस्टल लिए हुए थे. वहां पहुंचते ही तीनों ने पिस्टल के बल पर उन दोनों को बंधक बना लिया. जिसके बाद उससे लॉकर की चाबी की मांग की. जब उन दोनों ने बताया कि लॉकर की चाबी उनके पास नही है तो अपराधियों ने आलमारी के पास स्थित लॉकर को उखाड़ लिया तथा चारों लॉकर को लेकर ही बाइक से आराम से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि सभी अपराधी मास्क पहने हुए थे. जिसके कारण पहचान नहीं हो सकी.
सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस कर रही जांच
कर्मियों ने घटना की सूचना पहले स्थानीय पुलिस को दी. लेकिन कोई रिस्पॉन्स नही लिया गया. इसके बाद कर्मियों ने एसपी को मोबाइल पर सूचना दी. एसपी के निर्देश पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. फिर सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया. हालांकि कैमरे में अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई है. उसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई है. सीसीटीवी कैमरे के सहारे पुलिस ने अपराधियों को पकड़ लेने का दावा किया है.