Chhapra Desk – सारण जिले के गौरा ओपी के सलिमापुर में एक दुकान में चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाए एक चोर को ग्रामीणों ने पोल से बांध कर धुनाई कर दी. उसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया. चोरी की घटना से नाराज ग्रामीणों से चोर को एक पेंड़ से बांध दिया और उसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर नही पहुंची तो चोर की धुनाई कर दी. अगली सुबह पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया चोर इसुआपुर दरवा निवासी 20 वर्षीय रीतेश कुमार बताया गया है. वहीं मौके से भाग निकले चोरो में बंगरा इसुआपुर निवासी संजीत कुमार, भेल्दी देवलिया निवासी निकेत कुमार का शामिल होना बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गौरा ओपी क्षेत्र के सलिमापुर गांव में एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर रहे चोर को ग्रामीणों ने दुकान में घेरकर एक चोर को पकड़ लिया. वहीं दो अन्य चोर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने उसे भी कुछ दूर तक खदेड़ा, लेकिन चोर अंधेरे और जंगलों के आड़ में भागने में सफल रहे. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने रात्रि में ही गौरा ओपी पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस सुबह मौके पर पहुंची. बाद में एक कमरे में बंद करके रखे गए चोर को अपने कब्जे में ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार सलिमापुर गांव के शंभु सिंह के पुत्र अनमोल कुमार का गांव के ही चौक पर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का दुकान है. उक्त दुकान का ताला तोड़ चोर घुस गए थे. इसकी जानकारी बगल के दुकान में सोए लोगों को हो गई. उन्होंने चालाकी से काम लेते हुए चुपके से दुकानदार और गांव वालों को फोन कर इसकी जानकारी दे दी.
जिसके बाद दर्जनों की संख्या में आये ग्रामीणों ने एक नवयुवक चोर को दुकान के भीतर ही दबोच लिया जबकि दो चोर बाहर निकल कर भागने लगे। जिनका पीछा ग्रामीणों ने किया, लेकिन चोर अंधेरे और आसपास के घने जंगलों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. रात्रि में ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना गौरा ओपी पुलिस को दिया. लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस के नही पहुंचने पर पकड़ कर रखे चोर को स्थानीय भीड़ ने पिटाई कर एक कमरे में बंद कर दिया. शनिवार को गौरा ओपी की पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने चोर को सुपुर्द कर दिया. बता दें कि पूर्व में भी यहा दो-तीन दुकानों में चोरी की घटना घट चुकी थी.