छपरा में दो दुकान एवं एक घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सम्पति की चोरी

Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो दुकान एवं घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए मूल्य के संपत्ति की चोरी कर ली है. जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के धर्मपुरजाफर पंचायत के गोसी अमनौर गांव में एक राशन दुकान व इलेक्ट्रिक दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रुपये की समाप्ति चोरी कर लिया. दुकानदार गोसी अमनौर गांव निवासी मुकुल शर्मा ने बताया कि सुबह जब दुकान की तरफ आया तो देखा दुकान का शटर खुला है. वहीं दुकान से सलाई रिंच, हथौड़ा, पिलास, एम्पलीफायर, मशीन, पंखा, मोटर नकदी 15 सौ रुपया गायब है. वही राशन दुकानदार गुड्डू सिंह ने बताया कि राशन दुकान से अज्ञात चोरों ने 6 पॉकेट चावल, बिस्किट, सिगरेट, गुटखा, काजू, गल्ला से पांच हजार रुपया नकद चोरों ने चोरी किया है.

वहीं पानापुर थाना क्षेत्र में चोरों ने फतेहपुर गांव निवासी मुन्ना कुमार सिंह के घर की खिड़की तोड़ नकद सहित लाखो रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. गृहस्वामी को इस चोरी का पता शुक्रवार की सुबह तब लगा जब पड़ोस के लोगो ने घर के पीछे बिखरे सामान देख उन्हें सूचित किया. घर के पीछे बिखरे सामान एवं टूटी खिड़की देख उनके होश उड़ गए. बताया जाता है कि चोर घर के पीछे स्थित कमरे की खिड़की तोड़ कमरे में प्रवेश कर गये  एवं उसमे रखे बक्से को तोड़ पचास हजार रुपये नकद के अलावे  गहने एवं कीमती सामान लेकर फरार हो गये. चोरो ने इतने शातिराना अंदाज में चोरी की इस घटना को अंजाम दिया था कि अन्य कमरे में सोये परिजनों को इसकी भनक तक नही लग सकी.

पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि गाय की बिक्री कर रखे गए पचास हजार नकद के अलावे चोरो ने लगभग डेढ़ लाख के सामान की चोरी की है. सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं मामले की छानबीन की. बताया जाता है वर्ष 1998 में भी मुन्ना कुमार सिंह के घर डकैतों ने धावा बोल लाखो रुपये मूल्य के सामान लूट लिए थे.

 

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़