छपरा में नव वर्ष पर एक चिकित्सक, एक जीएनएम नर्स समेत मिले 03 पॉजिटिव मरीज ; जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 08

Chhapra Desk – छपरा जिले में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ता नजर आ रहा है. जिले में लगातार दूसरे दिन भी तीन पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें छपरा मंडल कारा के एक चिकित्सक के साथ सोनपुर अनुमंडल अस्पताल की एक जीएनएम नर्स एवं एक स्वीपर शामिल है. बता दें कि जिले में बीते दिन भी जिले पांच पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी. जिनमें सभी को आइसोलेट किया जा रहा है. जिसमें चार मरीज सोनपुर क्षेत्र से पाए गए थे. जिसमें दो स्कूली छात्र शामिल हैं, जो कि हाजीपुर के किसी स्कूल में पढ़ते हैं. वहीं अवतार नगर थाना क्षेत्र से एक कैदी को जेल भेजे जाने के दौरान पॉजिटिव पाया गया था. ऐसी स्थिति में लापरवाही भारी पड़ सकती है.

मंडल कारा के सभी कैदियों की हुई कोविड जांच

छपरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि बीते दिन एक कैदी को मंडल कारा भेजा गया था. जहां उसे जेल भेजे जाने के बाद जब उसका rt-pcr रिपोर्ट आया तो पाया गया कि वह पॉजिटिव है. जांच पॉजिटिव आने के बाद उसे मंडल कारा से लाकर छपरा सदर अस्पताल स्थित कोविड-19 पर भर्ती किया गया. जिसके बाद मंडल कारा के अन्य कैदियों एवं चिकित्सकों की जांच की गई. इस दौरान मंडल करा के एक चिकित्सक को पॉजिटिव पाया गया. जबकि सभी कैदी नेगेटिव पाए गए हैं.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़