Chhapra Desk – छपरा में सप्तम चरण के पंचायत चुनाव के दौरान बीडीसी प्रत्याशी पति को विपक्षियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी बीडीसी प्रत्याशी पति नगरा प्रखंड के कादीपुर पंचायत निवासी पूरन साह ब्याहुत के पुत्र रंजीत कुमार ब्याहुत बताए गए हैं. जख्मी हालत में उन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी रिंकी देवी कादीपुर पंचायत से बीडीसी का चुनाव लड़ रही है. आज मतदान के दौरान बूथ से कुछ दूरी पर विपक्षियों के द्वारा उन्हें घेरकर मारपीट की गई है.
उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी वहां से चुनाव जीत रही है जिसको लेकर वह काफी उत्साहित थे इसी बीच पूर्व बीडीसी प्रत्याशी के परिवार के सदस्य एवं समर्थकों के द्वारा ओ उनके साथ मारपीट की गई है हाला के समाचार परिसर तक इस मामले में जख्मी बीडीसी प्रत्याशी का बयान दर्ज नहीं हो सका है. फिलहाल वह छपरा सदर अस्पताल में उपचाररत हैं.