Chhapra – Desk – छपरा जिले में अष्टम चरण के पंचायत चुनाव के दौरान लहलादपुर पंचायत के हरपुर कोठी गांव स्थित बूथ के समीप दो प्रत्याशियों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान एक पक्ष से फायरिंग भी किए जाने की सूचना है. वहीं दूसरे पक्ष से मुखिया प्रत्याशी सहित 5 लोग जख्मी हैं. सभी जख्मी को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. जख्मी में लहलादपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी तपेश कुमार तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी, उनकी 30 वर्षीय पत्नी वृजमाला देवी, 14 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार तिवारी एवं भोला तिवारी के 40 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश तिवारी तथा शैलेंद्र तिवारी के 23 वर्षीय पुत्र अनुज तिवारी शामिल है. इस दौरान जख्मी गुड्डू तिवारी ने बताया कि हरपुर कोठी गांव स्थित बूथ के समीप विपक्षी के द्वारा उनके ऊपर पिस्टल तान दिया गया था.
यह देखकर बेटा प्रियांशु उन्हें बचाने आया और उनका पिस्टल पकड़ लिया तो उन लोगों के द्वारा उसके ऊपर गोली चला दी गई, जो कि उसके हाथ में लगी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि विपक्षियों के द्वारा उनके ऊपर पिस्टल तानकर बोगस वोट गिराया जा रहा था. जिसका विरोध करने पर विपक्षी को द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस दौरान जख्मी पांचों लोगों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. इस दौरान मुखिया प्रत्याशी की पत्नी को समाचार प्रेषण तक होश नहीं आ सका था.
इस दौरान लहलादपुर पीएचसी के चिकित्सक के द्वारा हाथ में गोली लगने की पुष्टि नहीं की गई है. उनके द्वारा बताया गया कि गोली प्रियांशु के हाथ को चीरती हुई निकल गई है. वही इस मामले में जनता बाजार थाना अध्यक्ष से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.
क्या कहते हैं सारण एसपी
इस मामले में एसपी संतोष कुमार ने फायरिंग किए जाने की बात को गलत बताते हुए कहा कि घटना सिर्फ मारपीट की है. मामले की छानबीन की जा रही है.