छपरा में पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल, दो रेफर

Chhapra Desk – सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इनई फ्लावर मिल के समीप रविवार की देर शाम पिकअप और मोटरसाइकिल टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक घायल हो गए. जिसके बाद आनन फानन में तीनों घायलों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

0घायल तीनो युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना धर्मशाला निवासी बताये गए हैं. जिनमें ललन महतो का 40 वर्षीय पुत्र गोविंदा महतो, शिवजी महतो के 22 वर्षीय पुत्र बजरंगी महतो एवं मोहन महतो के 22 वर्षीय पुत्र सुरज महतो शामिल हैं. तीनों घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गम्भीर रूप से घायल गोविंदा और बजरंगी को पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं सूरज कुमार का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक छपरा की तरफ से घर जा रहे थे और पिकअप मांझी से छपरा की तरफ जा रही थी. तभी इनई फ्लावर मिल के पास मोटरसाइकिल और पिकअप वैन की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पिकअप को जब्त कर लिया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़