छपरा में बाइक सवार युवक को चाकू घोंप 40 हजार नकद एवं गले से सोने के चेन की लूट

Chhapra Desk – छपरा जिले के मांझी थाना अंतर्गत बिगहा गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को चाकू घोंप ₹40000 नकद एवं उसे गले से सोने का चैन लूट लिया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. जख्मी युवक मांझी थाना क्षेत्र के सिसही के मठिया गांव निवासी योगेंद्र यादव का 32 वर्षीय पुत्र संदीप यादव बताया गया है, जिसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह युवक छपरा शहर से ₹40000 लेकर अपने घर बाइक से जा रहा था.

इसी बीच मांझी थानांतर्गत बिगहा गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उसे रोककर लूटपाट करना शुरू कर दिया. वही विरोध करने पर उसके ऊपर चाकू से कई वार किए गए. इस दौरान वह अचेत होकर सड़क पर पड़ा था. तभी ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी और ग्रामीणों के द्वारा उसे एकमा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. इस दौरान छपरा सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि उसके बाजू एवं पीठ पर चाकू के 4 वार किए गए हैं.

इस दौरान जख्मी युवक ने बताया कि वह बाइक से घर जा रहा था, तभी बाइक सवार दो युवक उसे ओवरटेक कर आगे से रोक लिया और उससे लूटपाट करने लगे. इस दौरान उनके द्वारा उसे गले से सोने का चेन एवं उसके पास रखे ₹40000 को लूट लिया गया. इस दौरान चाकू लगने के बाद वह चिल्लाया और वही अचेत होकर गिर पड़ा. जिसके बाद अपराधी फरार हो गए और उसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़